आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषड़ सड़क हादसा, एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन की मौत, पत्नी व दो बच्चे घायल

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सिरसागंज में कठफोरी गांव के पास भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन जसवीर सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चों को गंभीर हालत में सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

मूलरूप से चंडीगढ़ के रहने वाले जसवीर सिंह (49 वर्ष) एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन थे और उनकी पोस्टिंग पानागढ़ आसनसोल पश्चिम बंगाल में थी। शनिवार को वे अपनी पत्नी कोमल (46 वर्ष), बेटे अभिराज (16 वर्ष), बेटी अवनीत कौर (13 वर्ष) के साथ कार से लखनऊ से आगरा जा रहे थे। आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर कुछ देर ठहरकर उन्हें दिल्ली जाना था।

शाम लगभग पांच बजे कठफोरी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार काफी दूर तक घिसटते हुए डिवाइडर से जा टकराई। हादसे मेंं सभी लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सैफई सैफई मिनी पीजीआई ले जाया गया।

यहां उपचार के दौरान देर शाम जसवीर ने दम तोड़ दिया। पत्नी व बच्चों का सैफई में ही उपचार चल रहा है। कठफोरी चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन की मौत हो गयी है। घायल पत्नी व बच्चों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles