Agra News: प्रेम विवाह से आहत साले ने जीजा को मारी गोली, मौत

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना सदर इलाके में सोमवार की रात साले ने बहनोई को गोली मारकर हत्या कर दी।  युवक गोली मारकर मौके से फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंच परिवार के अन्य सदस्यों ने कमरें में देखा तो युवक खून से सना पड़ा था।
परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई और आनन फानन में जीजा को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत करार दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस आरोपी साले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल, आगरा जिले के थाना बसेड़ी धौलपुर निवासी राज पुत्र रुस्तम ने लगभग 10 महीने पहले आगरा के जगनेर की युवती से लव मैरेज किया था। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद राज अपनी पत्नी को लेकर हैदराबाद पत्थर का काम करने के लिए चला गया।
पत्नी के गर्भवती होने के बाद पन्द्रह दिन पहले पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए राज आगरा आया था और थाना और किराए के मकान में रहने लगा। पत्नी को डॉक्टर को दिखाने के बाद चार दिन पहले मृतक राज किसी काम से अपने घर धौलपुर आया और उसकी मुलाकात साले शिवशंकर से हुई ।
साले ने अपने जीजा राज से खुद के घर से अलग हो जाने की बात कहकर हैदराबाद में काम दिलाने की बात कही । साले की बात सुनकर राज उसे कपड़े खरीदे और अपने साथ ले आया। मंगलवार की रात बहनोई राज अपने कमरे में सो रहा था,इसी दौरान साले शिवशंकर ने उसे गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवाज सुनते ही पत्नी और ग्रामीणों ने कमरे में देखा तो वहां लहूलुहान राज था।
राज की पत्नी और मुखिया के परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंच जहां चिकित्सकों ने उसको मृत करार दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles