आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में लगन समारोह में आए रंगबाजों ने सड़क पर घूम रहे श्वान के पिल्लों पर कार चढ़ा दी। दोनों पिल्लों की मौत के बाद आरोपियों को रोकने पर वो सॉरी बोल कर चले गए। पुलिस के ट्विटर हैंडल पर इसकी शिकायत की गई है।
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया की शास्त्रीपुरम चौराहे के निकट त्रिकुटी धाम अपार्टमेंट में एक युवक की लग्न सगाई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में एक क्रेयटा कार यूपी 80एफटी 7605 सवार युवक भी आए थे। प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी मोहन गुप्ता ने बताया की कार चालक कार में पार्टी कर रहे थे।
पार्टी के बाद चालक ने बिना देखे कार को आगे बढ़ा दिया। इससे आगे लेटे हुए दो पिल्ले कार के पहियों के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया की जब सबने इस घटना का विरोध किया तो लग्न सगाई कार्यक्रम करने वाले स्थानीय निवासी ने कार सवार का पक्ष लिया और उसे वहां से रवाना करवा दिया। इन सब के बीच एक जागरूक नागरिक ने पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर मामले की शिकायत की है। मौके की तस्वीरें और वीडियो पीएफए को भी भेजी गई हैं। पिल्लों की मौत के बाद पशु प्रेमियों में आक्रोश है।