अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की पैरवी करने वाले जोसेफ को यूथ कांग्रेस ने अपनी पार्टी से निकाल दिया है. आज मिशेल को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. मिशेल की पैरवी करने वाले जोसेफ यूथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं.
Amrish Ranjan Pandey, IYC, Spox: Aljo K Joseph appeared in his personal capacity. He didn’t consult Youth Congress before appearing in the case. IYC does NOT endorse such actions.IYC has removed Aljo Joseph from IYC’s Legal Dept&expelled him from the party with immediate effect. pic.twitter.com/Vo5xJ5F8ok
— ANI (@ANI) December 5, 2018
वहीं इससे पहले अल्जो जोसेफ ने कहा था कि वकालत उनका प्रोफेशन है. उन्होंने कहा कि,मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट में वकील हूं. जेटली साहब भी तो तरह-तरह के लोगों के केस लड़ते हैं.’
Lawyer of #ChristianMichel, Aljo K Joseph: My relation with Congress is separate, my profession is separate. One of my friends, who was having some Dubai connections, through him the lawyer in Italy had requested it. So I was just helping in appearing&assisting him in this matter https://t.co/SSLOhQqQxF
— ANI (@ANI) December 5, 2018
ये भी पढ़े : ‘अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला’ जिसमें हमारे नेताओं ने खाई 350 करोड़ की रिश्वत
अल्जो जोसेफ ने कहा कि, यह मेरा ब्रेड एंड बटर है. मेरे पास कोई बिजनेस नहीं है. मैं दिल्ली में केरल से आया हूं. मैं यहां पर प्रैक्टिस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि, दुबई और इटली से मिशेल के वकीलों ने मुझसे संपर्क किया तब मैंने केस लड़ने के लिए रजामंदी दी.
Lawyer of #ChristianMichel, Aljo K Joseph: I’m an actively practicing advocate. I appeared for him (#ChristianMichel) in my professional capacity. If somebody asks me to appear on behalf of a client…I’ve only discharged my duty as a lawyer. It has nothing to do with Congress. pic.twitter.com/9G06xcpPb0
— ANI (@ANI) December 5, 2018