वोटिंग से पहले अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, PM मोदी भी कल आकर डालेंगे वोट

गुजरात में कल यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के तहत वोटिंग होनी है. वोटिंग से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अहमदाबाद के स्कूलों को धमकी भरे मेल मिल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और स्कूलों में जांच की है. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है. शुरुआत में तीन स्कूलों के नाम सामने आए, जिनमें घाटलोदिया का आनंद निकेतन, चांदखेड़ा का केंद्रीय विद्यालय और स्ट्रापुर के एशिया स्कूल शामिल है.

दिल्ली की तरह अब अहमदाबाद में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने खतरे वाले स्कूलों में जाकर जांच की है. धमकी ऐसे वक्त में मिली है, जब कुछ घंटे बाद अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग के लिए अहमदाबाद के कई स्कूलों में वोटिंग बूथ बनाए गए हैं, अब वोटिंग से पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, एसओजी समेत टीमें अलग-अलग स्कूलों में पहुंची हैं.

अहमदाबाद में वोटिंग से कुछ घंटे पहले मिली बम धमाके की धमकी के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं. पीएम मोदी भी अहमदाबाद के वोटर हैं. धमकी के मद्देनजर ऐसी कम ही संभावना है कि पीएम मोदी का कल का दौरा टलेगा. फिलहाल, जांच एजेंसियां पड़ताल में जुटी हैं.

गुजरात में बम की धमकियां ऐसे ही ईमेल के कुछ दिनों बाद आईं, जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों की मदद से व्यापक जांच की थी।

डीसीपी साइबर क्राइम ब्रांच लवीना सिन्हा ने कहा कि ईमेल का डोमेन भारत से बाहर है,.उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के कुछ स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. अब तक कई स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इसके बारे में सूचित किया है. ऐसा लगता है कि ये कुछ दिनों पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली बम धमकियों की तर्ज पर है.

मई महीने की शुरुआत में दिल्ली के करीब 200 स्कूलों को फर्जी ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने अपनी एफआईआर में कहा था कि ये धमकियां राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए दी गई थीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच दुश्मनी, नफरत या द्वेष पैदा करने वाले बयान), 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), और 120 (बी) (आपराधिक साजिश की सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है.

काफी खोजबीन के बाद दिल्ली पुलिस ने इस धमकी को अफवाह बताया। पुलिस को फर्जी ईमेल के विदेशी लिंक मिले हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने ईमेल के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए इंटरपोल के माध्यम से रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया था. पुलिस ने ईमेल से मिली धमकियों के बारे में सीबीआई से इंटरपोल के जरिए जानकारी मांगने का भी आग्रह किया था. दिल्ली के फर्जी ईमेल ‘[email protected]’ ईमेल आईडी से आए थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles