झज्जर के वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, पहलवानों से की मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के पहलवानों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने झज्जर जिले के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे. जहां उन्होंने बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से बातचीत की है. राहुल गांधी ने इस दौरान पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना. उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी दिखाई दिए. जो कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में अहम किरदार बनकर उभरे है.

इससे पहले संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर उपजे विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने बीते दिनों पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी. बीते दिनों बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बबलू को कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का फैसला किया.

इसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पीएम आवास के सामने छोड़ दिया. विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन अवार्ड और मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार लौटा दिया है. एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड को वापस कर दिया.

राहुल गांधी ने अखाड़े में पहलवानों और कोच वीरेंद्र आर्य से बातचीत की. अखाड़ा कई ओलंपियनों का प्रशिक्षण स्थल रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के झज्जर दौरे के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि वह हमारी कुश्ती की दिनचर्या देखने आए थे. उन्होंने कुश्ती की. वह पहलवान की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को देखने आए थे.

वहीं बजरंग के कोच वीरेंद्र आर्य ने कहा कि कांग्रेस सांसदों का दौरा एक आश्चर्य था और उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. किसी ने हमें नहीं बताया कि वह आ रहा है. हम यहां अभ्यास कर रहे थे और वह अचानक आ गया. वह सुबह करीब 6:15 बजे यहां पहुंचे. उसने हमारे साथ व्यायाम किया और फिर उसने हमें अपने व्यायाम और खेल के बारे में बताया. उन्हें खेलों के बारे में बहुत ज्ञान है.

विरोध प्रदर्शन को बढ़ते देख केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बीते रविवार को शीर्ष कुश्ती संस्था को निलंबित करने की घोषणा की. पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के करीबी नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह सहित महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles