नई दिल्ली: एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने सोमवार को एयर स्ट्राइक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत ने जंगलों ने बम गिराए तो पाक की तरफ से हमला क्यों किया गया? उन्होंने कहा, हमले में कितने आतंकी मारे गए यह बताया वायुसेना का काम नहीं सरकार का काम है. हमने मारे गए लोगों की नहीं बल्कि कितने निशाने लगाए, इसकी गिनती की.
भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब देने के लिए मिग-21 का इस्तेमाल क्यों किया, इस सवाल का जवाब देते हुए मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि मिग-21 बाइसन ऐसे हमले करने में सक्षम है. एयर चीफ मार्शल ने बीएस धनोआ ने बताया कि मिग-21 एक अच्छा और आक्रामक विमान है. इस एयरक्राफ्ट को अपग्रेड किया गया है. उन्होंने कहा कि इस फाइटर एयरक्राफ्ट में अच्छे रडार लगाए गये हैं. इसके अलावा ये फाइटर एयरक्राफ्ट एयर टू एयर मिसाइल छोड़ने में भी सक्षम है. उन्होंने कहा कि मिग-21 के पास अब बेहतर मारक क्षमता है.
दिल्ली में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बालाकोट में वायुसेना का ऑपरेशन सफल रहा है. उन्होंने कहा कि ब दुश्मन आप पर हमला करता है तो आपके पास जो कुछ भी होता है उसे लेकर आप टूट पड़ते हैं.
उन्होंने कहा, “एक योजनाबद्ध ऑपरेशन होता है जिसमें आप पहले रणनीति बनाते हैं फिर उसें अमली जामा पहनाते हैं, लेकिन जब दुश्मन आप पर हमला करते हैं तो आपके पास जो कोई एयरक्राफ्ट होता है उसे लेकर उतरते हैं, आप उस समय ये नहीं देखते हैं कि ये किस तरह का हथियार है, हमारे सभी एयरक्राफ्ट दुश्मन का सामना करने में सक्षम हैं.”
बता दें कि भारत द्वारा बालाकोट में आतंकियों के अड्डे को नष्ट करने के बाद अगले दिन 27 फरवरी को सुबह तकरीबन 9 बजे पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी. भारत ने पाकिस्तान के इस हिमाकत का जोरदार जवाब दिया. उसके मंसूबे नाकाम कर दिए.
अभिनंदन की वापसी
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अगर अभिनंदन फाइटर जेट उड़ाने के लिए फिट हैं तो वो स्क्वॉड्रन जॉइन कर सकते हैं. अगर वो ठीक नहीं हैं तो मेडिकल तौर पर ठीक होकर वापस उड़ान भर सकते हैं. हम कभी फिटनेस से समझौता नहीं करते।हमारे सिलेक्शन का तरीका बहुत सख्त होता है.