उत्तरप्रदेश- एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

सोमवार दोपहर को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है जिसमें वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. हालांकि विमान क्रैश होने के इस हादसे में पायलट को सुरक्षित बताया जा रहा है. लड़ाकू विमान क्रैश होने के बाद इलाके के खेतों में जा गिरा और हादसे को देखकर वहां गांववालों की भीड़ एकत्रित हो गई.

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ जगुआर

जानकारी के मुताबिक वायुसेना के लड़ाकू विमान जगुआर ने सिर्फ उड़ान ही भरी थी कि इतने में ये हादसा हो गया. विमान अपनी ट्रेनिंग के दौरान रुटीन उड़ान भर रहा था और उड़ान भरने के 10-15 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. बता दें कि जगुआर ने गोरखपुर एयरबेस से अपनी उड़ान भरी थी. इस हादसे में पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने अपनी समझदारी से खुद को बचा लिया और विमान के क्रैश होने से पहले ही खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

विमान का सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं, विमान के खेतों में गिरने के कारण आसपास के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल, वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है. हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन करने के लिए दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है.

गुजरात में भी क्रैश हो चुका है जगुआर

गौरतलब है कि लड़ाकू विमान जगुआर बीते वर्ष भी गुजरात के कच्छ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें पायलट संजय चौहान को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बता दें कि लड़ाकू विमान जगुआर एक खास किस्म का विमान होता है. इसकी खासियत ये है कि ये दुश्मन की सीमा के काफी अंदर तक जाकर भी हमला करने की क्षमता रखता है. हालांकि ये कम ऊंचाई की ही उड़ान भरता है लेकिन दुश्मन के कैंप, एयरबेस और वॉरशिप्स पर तगड़ा निशाना लगा सकता है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles