अगली एयरस्ट्राइक के लिए इंडियन एयरफोर्स इस्तेमाल करेगी Spice-2000 एडवांस बम

बालाकोट एयरस्ट्राइक

बालाकोट एयरस्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को नष्‍ट करने के बाद उत्साहित इंडियन एयरफोर्स खुद को मजबूत बनाने की नई तैयारी कर रही है। एयरफोर्स दुश्‍मन की इमारतों और बंकर को नष्‍ट करने की क्षमता वाले Spice-2000 बम के एडवांस वर्जन को खरीदने की प्लानिंग कर रही है।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान एयरफोर्स ने मिराज-2000 लड़ा फाइटर प्लेन से आतंकी ठिकानों पर Spice-2000 बम गिराए थे। 12 फाइटर प्लेन बॉर्डर पार करके पाकिस्तान में खैबर पख्‍तूनवा तक पहुंचे थे और जैश के ठिकानों पर बमबारी की थी।

इस हमले में Spice-2000 बमों के प्राइमरी वर्जन का इस्तेमाल किया गया था। Spice-2000 बम कंक्रीट की छतों और इमारतों को तोडते हुए अंदर घुसने में सक्षम होता है। हालांकि यह इमारतों या बंकर को पूरी तरह धराशायी नहीं कर पाता है।

जानकारों के मुताबिक बालाकोट में एयरफोर्स में Spice-2000 के साथ 70 से 80 किलो एक्सप्लोसिव भी दागे थे। जो Spice-2000 से इमारतों में हुए गड्ढों के जरिए अंदर पहुंचे और आतंकियों का खात्मा कर दिया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब एयरफोर्स Spice-2000 के परिष्‍कृत रूप का इस्तेमाल करना चाहती है। सेना की इस जरूरत से भारत सरकार भी वाकिफ है।

बताया जा रहा है कि इसके लिए 300 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Spice-2000 के परिष्‍कृत रूप को इजराइल से खरीदा जा सकता है।

बता दें कि बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का बदला था। इस हमले में 44 जवान शहीद हुए थे।

Previous article‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट बिना शर्त मांगी माफी
Next articleSBI PO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड