मोदी के मंत्री को मुफ्त में नाश्ता देने से एयर होस्टेस ने किया इंकार

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के साथ मंगलवार को फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि वो माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर छा गए. ट्विटर पर उनकी इस विनम्रता की कहानी को उनके एक सहयात्री ने बताया.

दरअसल, 20 नवंबर मंगलवार को एयरएशिया की दिल्ली से रांची की फ्लाइट में मंत्री जयंत सिन्हा ने एक खास चीज की फरमाइश की, लेकिन विमान के क्रू ने उन्हें ये कहकर इंकार कर दिया कि उन्होंने भारतीय व्यंजन पहले से चुना हुआ है. ऐसे में उसे नहीं बदला जा सकता और अगर आपको दूसरी चीज खानी है तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. वहीं जयंत सिन्हा ने भी ऐसा ही किया.

प्लेन में जयंत सिन्हा के बराबर वाली सीट पर बैठे असद राशिद नाम के शख्स ने ट्वीट किया. राशिद ने ट्वीट किया कि ‘एयर एशिया दिल्ली-रांची I5-545 उड़ान के दौरान आपके केबिन क्रू को केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को पहचान लेना चाहिए था, जो कि मेरे साथ वाली सीट पर मौजूद थे. उन्होंने खाने की एक खास चीज की फरमाइश की,लेकिन उन्हें बताया गया, आपने दक्षिण भारतीय व्यंजन पहले से बुक कर रखा है, और उसे बदला नहीं जा सकता. तो उन्होंने अपने नाश्ते की कीमत चुकाई.’

वहीं राशिद के इस ट्वीट को जयंत सिन्हा ने रीट्वीट किया और उसके साथ एक मजाकिया इमोटिकॉन लगाया. वहीं राशिद के ट्वीट पर कई टिप्पणियां आने लगी और जयंत सिन्हा की विनम्रता के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की गई. साथ ही एयरएशिया के केबिन क्रू की प्रोफेशनलिज्म दिखाने के लिए सराहना की गई.

Previous articleसतना में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत
Next articleदारुल उलूम का फतवा -भांजी को गोद में ना उठाए मामा, दोनों में सेक्स की चाहत पनप सकती है