रिकॉर्ड बारिश के बाद दुबई एयरपोर्ट पर परिचान में आ रही बाधा के चलते एयर इंडिया ने दुबई से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द कर यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड करने का फैसला लिया है. बता दें कि दुबई दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से दुनिया के हर कोने के लिए फ्लाइट मिलती हैं. पिछले 75 सालों में पहली बार दुबई में इतनी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण दुबई में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि दुबई के लिए उड़ान सेवा को बहाल करने के लिए हम अपने बेहतर प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही उड़ान सेवा बहाल कर दी जाएगी. 21 अप्रैल 2024 तक यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वालों को दोबारा टिकट बुक करने पर एक बार छूट दी जाएगी और टिकट कैंसिल कराने पर उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.
We regret to inform cancellation of our flights to and from Dubai due to continued operational disruptions at Dubai Airport. We are doing our best to get affected customers on their way by re-accommodating them on flights as soon as operations resume. Customers booked on our…
— Air India (@airindia) April 19, 2024
दुबई जाने वाली 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द
दुबई में आई भयंकर बाढ़ का पानी वहां के वित्तीय केंद्र सहित घरों, मॉल, ऑफिस और हाईवेज पर पानी भर जाने के बाद मंगलवार और बुधवार को 1200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया और 41 से ज्यादा उड़ानों के मार्ग बदले गए हैं.
इजरायल के लिए भी एयर इंडिया ने रद्द की उड़ानें
दुबई के अलावा एयर इंडिया ने इजरायल के लिए जाने वाली सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया है. कंपनी ने कहा कि मध्य पूर्व में इजरायल, हमास और ईरान के बीच चारी गतिरोध के कारण इस महीने के अंत तक इजरायल के तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रद्द रहेंगी.
Our flights to and from Tel Aviv will remain suspended until 30th April 2024, in view of the emerging situation in the Middle East. We are continuously monitoring the situation and are extending support to our passengers who have confirmed bookings for travel to and from Tel Aviv…
— Air India (@airindia) April 19, 2024