एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में धधकी आग

एयर इंडिया

एयर इंडिया के दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले विमान बोइंग 777 में बुधवार रात आग लग गई। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी, तब विमान में यात्री नहीं थे। वह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था और उसके एयर कंडीशन की रिपेयरिंग हो रही थी। फायर ब्रिगेड ने विमान की आग पर जल्द ही काबू पा लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान की ऑक्सिलरी पॉवर यूनिट (APU) में उस वक्त आग लगी, जब एयर कंडीशन की रिपेयरिंग हो रही थी। विमान के पिछले हिस्से से तेजी से आग निकलती देख वहां मौजूद कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचित किया। इसके तुरंत बाद पानी की भारी बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने एक बयान जारी करके कहा, ‘ कल रात दिल्ली में जब इंजीनियर इस विमान का रूटीन टेक्निकल एक्जामिनेशन कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ, जिसे फायर ब्रिगेड ने फोम स्प्रे करके काबू में कर लिया। ऑक्सिलरी पॉवर यूनिट की जांच में भीतरी नुकसान जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।’ बता दें कि इस विमान के यात्रियों को अगले दिन दूसरे विमान से दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को भेजा गया।

Previous articleयोगी के सीनियर मंत्री ने मायावती को कहा- फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर
Next articleUP board result 2019: 27 अप्रैल को जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक