Sunday, March 30, 2025

Air India: नशे में धुत व्यक्ति ने फ्लाइट में बैठी महिला पर किया पेशाब, No Fly list में डाला जा सकता है !

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फ्लाइट में नशे में धुत एक सख्श ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर कोई दंग रह गया। उसने विमान के बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया। आरोप है कि महिला की शिकायत के बाद भी केबिन क्रू मेंबर्स की तरफ से आरोपी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को लेटर लिखा है, तब जाकर केस की जांच शुरू हुई है। 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वारदात 26 नवंबर, 2022 की है। महिला ने अपने लेटर में लिखा कि फ्लाइट में क्रू मेंबर्स कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा, एयरलाइंस की ओर से उनकी सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने को लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया।

जानें पूरा मामला 

महिला ने अपनी चिठ्ठी के जरिए कहा कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थीं। लंच के बाद फ्लाइट की लाइट बंद कर दी गई। इसी दौरान नशे में धुत एक सख्श ने उनकी सीट के पास आया और उनपर पेशाब कर दिया। इसके बाद भी वह आदमी  मेरे पास ही खड़ा रहा। को- पैसेंजर्स के कहने के बाद वह वहां से हटा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles