Air India Express: तिरुवनंतपुरम से मस्कट की फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट, उड़ान भरने के 47 मिनट बाद लौटी

Air India Express: तिरुवनंतपुरम से मस्कट की फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट, उड़ान भरने के 47 मिनट बाद लौटी

Air India Express: तिरुवनंतपुरम से मस्कट (ओमान) जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट के चलते 47 मिनट बाद लौट आई। जानकारी के अनुसार, विमान के ऑन-बोर्ड कंप्यूटर सिस्टम में टेक्निकल फाल्ट के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद विमान वापस लौटा।

बताया जा रहा है कि विमान संख्या IX 549 ने केरल से आज सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के बाद विमान (Air India Express) की सुबह 9.17 बजे वापस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। विमान में मौजूद एक पायलट को टेक्निकल फाल्ट की जानकारी मिली थी जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने वापस लौटने का निर्णय लिया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक स्पोक पर्सन ने कहा, “सभी 105 पैसेंजर्स और पायलट टीम के मेंबर  सुरक्षित हैं।” उन्होंने कहा कि एयरलाइन पैसेंजर्स के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है और यहां से दोपहर एक बजे उड़ान भरने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है।

Previous articleदिल्ली HC में बृजभूषण सिंह के कुक ने दाखिल की याचिका, पहलवानों के विरुद्ध की मामला दर्ज करने की मांग
Next articleएक्टर Nawazuddin Siddiqui की दूसरी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, वर्सोवा पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब