मात्र 48 रुपये में मिल रहा एयरटेल का 3 जीबी डेटा प्लान, जानिए क्या हैं बेनिफिट्स

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नए डेटा प्लान पेश किये हैं. इन प्लान्स को केवल प्रीपेड कस्टमर्स के लिए डेटा सेंट्रिक के तौर पर लाया गया है. इन प्लान्स की कीमत 48 और 98 रुपये है. ये सभी सर्कल्स के ग्राहकों के लिए है. हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर इन प्लान्स को लिस्ट नहीं किया गया है. लेकिन ये थर्ड पार्टी ऐप्स पर  उपलब्ध हैं.

एयरटेल का किफायती डेटा प्लान

इस नए प्लान में 48 रुपये में ग्राहकों को 3 जीबी 3G या 4G डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिन होगी. वहीं 98 रुपये में 6 जीबी 3G या 4G डेटा मिलेगा, इसके अतिरिक्त इसमें 10 SMS भी फ्री होंगे. इस प्लान की भी वैधता 28 दिन है. इनके अलावा एयरटेल 29 रुपये का भी रीचार्ज प्लान अपने ग्राहकों को देता है, जिसमें 520 MB डेटा 28 दिन के लिए मिलता है.

यह भी पढ़ें: 5000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ VIVO Y17 फोन, ये हैं खूबियाँ

यूजर्स जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है और सस्ते मन्थली डेटा प्लान चाहते हैं उनके लिए ये एयरटेल का किफायती डेटा प्लान काफी बेनिफिट देगा. जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल अपने इन सस्ते प्लान्स से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है.

इससे पहले एयरटेल ने 248 रुपये का भी एक पहला रीचार्ज प्लान लांच किया है, जिसमें 1.4 GB डेटा डेली मिलता है और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग है. इस प्लान की भी वैधता 28 दिन है.  इसके अलावा एयरटेल का एक 7 दिनों की वैधता वाला भी एक प्लान है, जिसके तहत 92 रुपये में 6 जीबी डेटा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Huawei P30 Lite हुआ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें दाम और स्पेसिफिकेशन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles