अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तहलका मचा दिया. अफगानिस्तान की जीत में इब्राहिम जादरान ने शानदार 87 रन की पारी खेली, अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई, जादरान और गुरबाज ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की और 130 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया था. इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने मिलकर अफगानिस्तान को जीत दिलाने में सफलता पाई. बता दें कि जीत के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने इसका जमकर जश्न मनाया. वहीं, टीम के मेंटॉर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजेय जडेजा ने अफगानिस्तान की जीत का भरपूर जश्न मनाया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं ।
— ICC CWC23 Updates (@CWC23_campaign) October 23, 2023
अफगानिस्तान की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी X पर रिएक्ट किया है और जडेजा को भी जीत में अहम योगदान देने की बात की है. बता दें कि जडेजा ने अफगानिस्तान की टीम का मेंटॉर बनने पर कहा था कि वो टीम में सभी खिलाड़ियों को सिर्फ मोटिवेट करते हैं और उन्हें खुलकर खेलने की बात करते हैं जिससे टीम का माहौल बना रहता है।
Afghanistan's performance at this World Cup has been nothing short of outstanding. Their discipline with the bat, the temperament they've shown, and aggressive running between the wickets reflects their hard work. It could possibly be due to a certain Mr. Ajay Jadeja's influence.… pic.twitter.com/12FaLICQPs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2023
बता दें इस शानदार मैच में अफगानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य था, रहमनुल्लाह गुरबाज (53 गेंद पर 65 रन) और इब्राहिम जादरान (113 गेंद पर 87 रन) ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद रहमत शाह (84 गेंद पर नाबाद 77 रन) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद पर नाबाद 48 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की।