राजसत्ता एक्सप्रेस, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को विदेशी पिच पर बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने अपनी कुछ शानदार पारियों की बदौलत ये साबित भी किया है कि वो हर तरह के गेंजबाज को खेलना का माद्दा रखते हैं। हालांकि रहाणे ने बताया है कि उन्हें किस गेंजबाज का सामना करना चुनौतीपुर्ण लगता है।
रहाणे ने सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें इंग्लैंड में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को खेलना काफी चुनौतीपूर्ण लगता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “अगर मैं सिर्फ एक गेंदबाज की बात करूं तो इंग्लैंड में एंडरसन को खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। वह परिस्थितियों को बहुत अच्छे से जानते हैं।”
घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे रहाणे
लॉकडाउन के कारण सभी लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। रहाणे भी इन दिनों अपने घर में ही कैद हैं। हालांकि, रहाणे का कहना है कि वो इस दौरान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये बेशक मुश्किल समय है, लेकिन मुझे अपनी बेटी और परिवार के साथ समय बिताने का समय मिला रहा है। मेरी बेटी साढ़े छह महीने की है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उसके पास हूं।