Ajit Doval Meets Nikolai Patrushev :एनएस (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार यानी बीते कल मास्को (Moscow) में रूस के सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव (Nikolai Patrushev) से मिले. मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के सिक्योर्टी एडवाइज ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय बिंदुओं की एक विस्तृत सीरीज पर बातचीत की.
रूसी दूतावास की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि भेट के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में मदद के साथ-साथ सामयिक जटिलताओं पर भी बातचीत की गई. भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर कहा है कि “मास्को में 17 अगस्त यानी बीते कल रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ चर्चा की.”
रूसी दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी
रूसी दूतावास की तरफ से जानकारी देते हुए आगे बताया गया कि ‘दोनों देशों के सिक्योर्टी एडवाइजर के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय मदद के व्यापक बिंदुओं के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर सामयिक परेशानियों पर बातचीत की गई.’ इस दौरान बताया गया है कि दोनों सुरक्षा सिक्योर्टी एडवाइजर ने अपने देशों की सुरक्षा परिषदों के बीच चर्चा जारी रखने पर राजी हुए हैं.
🇷🇺🤝🇮🇳 On August 17 in Moscow, Secretary of the Security Council of the Russian Federation Nikolai Patrushev held talks with National Security Advisor to the Prime Minister of India Ajit Doval pic.twitter.com/tOaxiVlBSR
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 17, 2022