Wednesday, April 2, 2025

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बारामती से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे को दे सकते हैं टिकट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संकेत दिया है कि उनके छोटे बेटे जय पवार को बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। जय पवार के उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाव में अजीत पवार ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड और उस इलाके के कार्यकर्ता जो मांग करेंगे वो सब हम करने को तैयार हैं।

बारामती विधानसभा सीट से बेटे को दे सकते हैं टिकट

जब अजीत पवार से पूछा गया कि युवाओं को आगे लाने की बात हो रही है। युवाओं की मांग भी है तो क्या जय पवार को बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा, इस पर अजीत पवार ने कहा कि ठीक है देखेंगे। यह लोकतंत्र है। मुझे तो अब इस बारे में बहुत दिलचस्पी नहीं है। मैं वहां से सात-आठ बार चुनाव लड़ चुका हूं। अगर जनता की और हमारे कार्यकर्ता की ऐसी मांग है तो पार्लियामेंट्री बोर्ड में इस पर जरूर विचार किया जाएगा।

बारामती से चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं है अजीत पवार

बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शरद पवार एक मास्टर प्लान बना रहे हैं। शरद पवार बारामती विधानसभा से युगेंद्र पवार को चुनाव लड़ाने की तैयारी में हैं। अजित पवार को उनके छोटे भाई के बेटे यानी अपने भतीजे युगेंद्र पवार से चुनौती दिलवाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन अब अजित पवार ने कह दिया है कि वो बारामती से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। अब युगेंद्र के सामने अजित पवार अपने छोटे बेटे जय पवार को बारामती विधानसभा में पार्टी का उम्मीदवार बना सकते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। एनसीपी (अजीत पवार गुट) प्रदेश सरकार में हिस्सेदार है। एनडीए में शामिल एनसीपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles