Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी समर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उसे गुरुवार रात गाजियाबाद में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे जिला जेल पहुंचा दिया। उसे बैरक नंबर 10ए में रखा गया है। इस बीच पुलिस ने समर की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन दिया है। इस पर 10 अप्रैल को सुनवाई होगी।
समर सिंह की जमानत के लिए अधिवक्ता आशीष सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राणा यादव, अनूप सिंह ने अर्जी दाखिल की। अर्जी में कहा गया है कि आरोपी को सिर्फ परेशान व बेइज्जत करने की नियत से साजिश के तहत फंसाया गया है। वह बिल्कुल निर्दोष है और उसे उक्त घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आरोपित के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
रिमांड मजिस्ट्रेट कीर्ति सिंह की कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्जी पेश करते हुए विवेचक अजय यादव ने कहा कि गाजियाबाद में समर सिंह की गिरफ्तारी के समय उसका मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। मोबाइल को समर ने कहीं छिपा रखा है। उसे वह बरामद करा सकता है। केस की विवेचना में मोबाइल की बरामदगी अति आवश्यक है।