Saturday, March 29, 2025

लखनऊ के अकबरनगर का नाम हुआ ‘सौमित्र वन’, लगाए गए 32 किस्म के पेड़

यूपी के लखनऊ में स्थित अकबरनगर का नाम बदल गया है। अब से ये सौमित्र वन के नाम से जाना जाएगा। सीएम योगी ने यहां पौधारोपण भी किया है। अब एक अभियान के तहत यहां बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे। सौमित्र वन में 32 तरह के पेड़ लगाए गए हैं, जिसमें पीपल, आम, शीशम, बरगद, अमरूद, अर्जुन, नीम, जामुन, आंवला, अशोक, बेल, कटहल, पाकड़, चितवन और हरसिंगार शामिल हैं।

सौमित्र वन में 25 एकड़ के एरिए में वन होंगे। यहां 10 औषधीय पौधे भी होंगे और 100 करोड़ का सालाना टर्नओवर और प्राणवायु देने वाले पेड़ों की श्रृंखला होगी।

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, ‘जिन लोगों ने जमीन के धंधे के साथ जुड़ करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम किया और भूमाफिया बनकर लोगों को ठगने का काम किया, ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है और सुप्रीम कोर्ट तक लड़कर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज इसे खाली करवाया है।’

सीएम ने कहा कि इस जगह को खाली करवाने के बाद जहां पहले अकबरनगर के नाम पर पहले पॉल्यूशन का माध्यम बना हुआ था, आज वहां पर भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम पर सौमित्र वन का गठन हुआ है। ये जो जितने भी पेड़ लगाए जा रहे हैं, ये सौमित्र वन ही हैं। एक वाटिका मुझे भी यहां पर लगाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles