ललितपुर में बोले अखिलेश – योग्य सरकार होगी तो शिक्षा रोजगार होगा…

Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों मे होने वाले है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी रोटियों सेकने में लग गई है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव समाजवादी विजय रथयात्रा लेकर बुंदेलखंड के तीन दिवसीय दौरे पर है। जहा ललितपुर में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है। लखनऊ वालों का मौसम खराब होगा। उन्होने कहा, महोबा और ललितपुर में बहुत गरीबी है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, लॉकडाउन में लोग बहुत परेशान रहे। बुंदेलखंड की जनता घास की रोटी खाकर जीवन जी रही है। समाजवादी लोगों ने जनता की मदद की। उन्होने आगे कहा, ललितपुर में समाजवादियों ने बिजली बना दी। BJP सरकार में बिजली बिल से जनता को झटका लगा। अखिलेश यादव बोले, भाजपा के जाति-धर्म के खेल ने यूपी को बर्बाद किया है। उन्होने कहा, योग्य सरकार होगी तो शिक्षा रोजगार होगा।
Previous articleUPTET Paper: UP STF ने किया बड़ा खुलासा , 15 दिन पहले ही पेपर हो गया था लीक!
Next articleUP के सहारनपुर में गरजे सीएम योगी , पहले पलायन और दंगे होते थे, आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है !