सीतापुर में बोले अखिलेश, पांच साल में अच्छी चाय तो मिली नहीं इसलिए अब चौकीदार की चौकी छीननी है

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट में गठबंधन के प्रत्याशी नकुल दुबे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि हमें देश के लिए प्रधानमंत्री चाहिए चौकीदार नहीं। वह (बीजेपी) कहते हैं कि देश को बदल देंगे लेकिन इस बार जनता देश का प्रधानमंत्री हो बदल देगी।

अखिलेश ने कहा कि पिछली बार वह चायवाला बनकर आए थे, इसबार चौकीदार बनकर आए। पांच साल में चाय कैसी निकली? चाय तभी अच्छी होगी जब दूध अच्छा होगा। पांच साल में अच्छी चाय तो मिली नहीं इसलिए अब चौकीदार की चौकी छीननी है। उन्होंने कहा कि आज किसान की आय नहीं बढ़ी बल्कि अब उन्हें अपने खेतों की खुद चौकीदार बनके रखवाली करनी पड़ रही है। हमें चौकीदार नहीं चाहिए, देश का प्रधानमंत्री चाहिए।

ये स्टार्स ठुकरा चुके हैं ‘कपिल शर्मा शो’ का इनविटेशन, एक के खुद कपिल भी हैं फैन

बसपा के साथ गबंधन को महामिलावटी गठबंधन बताए जाने पर अखिलेश ने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि एसपी-बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ेगी लेकिन हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए आपस मे समझौता किया। उनका गठबंधन महामिलावट का नहीं बल्कि महापरिवर्तन का गठबंधन है। अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं के भाषणों पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का भाषण शौचालय से शुरू और शौचालय पर खत्म होता है। शौचालय तो बना दिए लेकिन पानी नहीं दे रहे हैं। स्वच्छ भारत के नाम पर जनता से रुपया जमा कराया और वह अमीर लेकर भाग गए।

अखिलेश अध्यक्ष ने कहा, ‘बाबा मुख्यमंत्री जी…उनके विचार कमाल के हैं। ऐसा ज्ञान दिया की चुनाव आयोग को उन्हें रोकना पड़ा। बाबा कह रहे थे कि संविधान न होता तो हम भैंस चरा रहे होते। धरती में खराब से खराब काम हो रहे हैं उनके बारे में कह सकते थे। लोग भेड़ चलाते हैं वह भी काम है। गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। यही गरीब लोग अब उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles