एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर अखिलेश फूकेंगे चुनावी बिगुल, नोटबंदी का ‘खजांची’ दिखाएगा हरी झंडी

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 16 सितंबर को अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत करेंगे. अखिलेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर साइकिल यात्रा से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. अखिलेश की साइकिल यात्रा कन्नौज से शुरू होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी तक 50 किलोमीटर की होगी. इसके साथ ही सपा का कहना है कि यह लोकसभा चुनावों के लिए विजय यात्रा है. इसका संदेश ‘हक और सम्मान’ सबके लिए होगा. अखिलेश इस यात्रा के दौरान जनसंवाद के जरिए बीजेपी की असफलताओं को लोगों के सामने रखेंगे.

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि, अखिलेश यादव कन्नौज से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी तक 50 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें-  केरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र

आपको बता दें, इस साइकिल यात्रा की शुरुआत खजांची परिवार द्वारा हरी झंडी दिखाने से शुरू होगी. नोटबंदी के समय बैंक लाइन में लगी महिला का प्रसव हो गया था. इस वनजात शिशु को अखिलेश ने खजांची नाम दिया था. अखिलेश ने कहा ‘हमने यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिये उस खजांची के परिवार को चुना है, जिसके जन्म के समय उसकी मां नोटबंदी के बाद धन निकालने के लिये बैंक की लाइन में खड़ी थी. यह नोटबंदी की नाकामी को जाहिर करने की कोशिश है, जिसने देश के व्यापारियों और अर्थव्यवस्था को बहुत गहरा नुकसान पहुंचाया है।’

इसके साथ ही इस साइकिल यात्रा का समापन उस बच्चे का परिवार करेगा जिसका प्रसव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था. जिस एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश अपनी साइकिल यात्रा करेंगे उसपर सेना का माल वाहक तथा युद्धक विमान भी उतर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-   प्रियंका के घर पर प्री-इंगेजमेंट पार्टी, खास लोगों को किया इनवाइट !

गौरतलब है कि. साल 2012 उत्तर प्रदेश में अखिलेश की साइकिल यात्रा से ही समाजवादी सरकार बनाने में सफलता का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. उस समय नौजवानों की टोलियां भी उनके निर्देश पर साइकिल यात्राओं के जरिए जनसम्पर्क पर निकली थीं. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन की नई लहर बनेगी और सत्ता तथा व्यवस्था में अवश्य परिवर्तन होगा. इस विश्वास के साथ अखिलेश साइकिल यात्रा शुरू करेंगे. जन संवाद भी इस यात्रा का एक अंग है. भाजपा और समाजवादी पार्टी ने जो काम किए हैं उनका अन्तर जनता तक पहुंचाया जाएगा.

Previous articleबकरीद पर योगी सरकार का आदेश- खुले में न काटे जाएं जानवर
Next articleअनिल अंबानी ने राहुल से कहा – राफेल पर गुमराह हुई है कांग्रेस