बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- भगवान की झूठी कसम खाने वालों से है मेरा मुकाबला

बांदा में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसका आज यानी गुरुवार को अंतिम दिन था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनसे हमारा मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर झूठ बोलते हैं। यहां गंगा मैया नहीं है, पर जितना भी पानी हो, चाहे नाले- नाली या फिर नदी का हो। सब गंगा मैया में जा रहा है।
बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय कसम खाई थी कि गंगा मैया को साफ करके दिखाएं। देखो जाकर गंगा मैया की हालत क्या है, जो शपथ लेते हैं, वो कसम से कम नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि याद कीजिए जब शपथ ली थी तब कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। किसानों की आय दोगुना तो नहीं हुई, पर महंगाई बढ़ गई।
टमाटर के बढ़ते दामों पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले तो छोड़ो, यूपी वाले कह रहे थे कि टमाटर महंगा होने से किसानों को लाभ हो रहा है। किसी के खेत में टमाटर हो तो बताओ दो। पता नहीं कौन मुनाफा कमा रहा है। किसकी जेब में जा रहा है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसानों को मुनाफा हो रहा है। अभी 30 करोड़ पेड़ लगाए हैं, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं। लगता है कि टमाटर के पौधे लगा दिए, जोकि कहीं दिख नहीं रहे हैं। सदन में अभी मुख्यमंत्री से पूछा कि 15 साल से ऊपर वालों के लिए शिक्षा, नौकरी और रोजगार के क्या इंतजाम है। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि आप जनसंख्या पर बात कर रहे हैं। हम नौकरी और रोजगार पर बात कर रहे थे। उन्हें लगता है कि आबादी पर बात कर रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से आवारा पशुओं पर बात करो तो कहते हैं कि नंदी बहुत है। नंदी को पूजते हैं। हम अधिकारियों से कहेंगे कि नंदी सड़क पर बहुत हैं। इन सबको मुख्ममंत्री को ले जाकर दे दो। गौवंश संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपया कहां जा रहा है। पता नहीं चल रहा है। प्रधानों के पास कोई काम नहीं है। सिर्फ जानवरों की रखवाली कह रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles