कोरोना योद्धाओं पर बरसे फूल, सवाल पूछकर घिरे अखिलेश यादव; लोगों ने लताड़ा

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। सभी नेता राजनीति को परे रख इस लड़ाई में एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी जान पर खेलकर जनता की सेवा में जुटे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आज देश की वायुसेना ने हेलीकॉप्टरों और फाइटर जेटों के जरिए अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश संकट के इस दौर में भी राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से बद-इंतजामी की खबरें आ रही हैं. कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?’

अखिलेश ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी ये सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे, तो PM Cares Fund में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा? अब तो आरोग्य सेतु एप से भी इस फंड में 100 रु वसूलने की खबर है।’

हालांकि, इन ट्वीट्स को करने के बाद अखिलेश यादव खुद निशाने पर आ गए। आप खुद ही देखिये, अखिलेश के ट्वीट करने के बाद लोगों ने कैसे उनकी बोलती बंद कर दी।

VIAसंजीव शर्मा
Previous articleपांच साल बाद किसी मुठभेड़ में शहीद हुआ कर्नल, 6 दिनों से आतंकियों के पीछे पड़ा था सुरक्षा बल;पढ़ें- Handwara Encounter की इनसाइड स्टोरी
Next articleसोनिया गांधी का बड़ा दांव….मजदूरों के रेल टिकट का खर्च देगी कांग्रेस….मोदी सरकार पर बरसीं