डेढ़ घंटे की बैठक में मायावती-अखिलेश में बनी बात, 80 सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार!

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की शुक्रवार को दिल्ली में मायावती के आवास पर मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि दोनों ही नेताओं की ये मुलाकात लगभग डेढ़ घंटे तक चली. जहां इस मुलाकात को महाज शिष्टाचार की मुलाकात कहा जा रहा है, लेकिन चर्चा इस बात की तेज है कि दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है.

ये भी पढ़ें: पाक की तरफ से फायरिंग जारी, BAT कमांडो भारत में घुसने की फिराक में

सीटों का ये है नया फॉर्मूला!

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. दोनों के बीच सीटों के नए फॉर्मूले पर बात हुई. सूत्र बताते है कि उत्तर प्रदेश में सपा 35 और बसपा 36 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. साथ ही अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल को 3 और 4 सीटें रिजर्व रखने पर सहमति बनी है. वहीं अमेठी और रायबरेली में गठबंधन कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा. यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. इससे पहले भी ये माना जा रहा था कि दोनों पार्टियां उपचुनाव की तरह गठबंधन करके चुनाव लडेंगी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर बात लटकी हुई थी. वहीं अब ये बात बनती हुई नजर आ रही है.

क्या है मौजूदा स्थिति

सपा के 16वीं लोकसभा में फिलहाल 7 सांसद है. वहीं बसपा का फिलहाल लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है. बात 2014 की करें तो उस वक्त 31 सीटों पर जीत दर्ज करके सपा तीसरे पायदान पर और बसपा 34 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं इससे पहले माना जा रहा था कि सपा 38 और बसपा 34 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन अब जो नया फॉर्मूला निकलकर सामने आ रहा है. उसमें स्थिति अलग नजर आ रही है.

Previous articleपाक की तरफ से फायरिंग जारी, BAT कमांडो भारत में घुसने की फिराक में
Next articleमुस्लिम की दाढ़ी पर सपा का संग्राम, कहा- सरकारी डॉक्टर ऑपरेशन से पहले कहते हैं कटवाने को