लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) को लेकर आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के घोषणा पत्र (Bihar BJP Manifesto) के उस वादे पर यूपी में भी सियासत छिड़ गई है, जिसमें मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की बात कही गई है। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले ऐसी घोषणाएं उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं कर रहे हैं।
आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
बीजेपी को जबाव देगी जनता: अखिलेश
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वह बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गई। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश और देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।
यह भी पढ़ें: Eros ने नवरात्रि बनाए डबल मीनिंग पोस्टर, कंगना बोलीं- सभी OTT बन गए हैं पोर्न हब
बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बाँचनेवाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं. आर्थिक बदहाली, बेरोज़गारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहनेवाली जनता को ये 370 के फ़ायदे गिना रहे हैं.#नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
सीएम योगी पर कसा तंज
सपा अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी बिना नाम लिए करारा तंज कसा। अखिलेश ने लिखा कि बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलनेवाला अपना उप्र तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं। आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं।
बीजेपी ने किया वैक्सीन का वादा
दरअसल गुरुवार को बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसमें बीजेपी ने वादा किया है कि बिहारवासियों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बीजेपी के इस वादे पर लगभग विपक्षी दलों ने निशाना साधा है।