उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहीं बसपा नेता शाइस्ता परवीन को पुलिस ने माफिया घोषित कर दिया है। पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को माफिया कहे जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एतराज जताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो पुलिस महिलाओं को भी माफिया घोषित करने लगी है। किसी महिला को माफिया कैसे कहा जा सकता है लेकिन अब पुलिस की भाषा भी खराब हो गई है।
दरअसल, पुलिस ने अपनी FIR में शाइस्ता को माफिया अपराधी लिखा है। 2 महीने से अधिक वक्त गुजर चुका है लेकिन शाइस्ता परवीन का कोई अता पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दाबिश दे रही है। इसी बात को लेकर अखिलेश ने अपनी नाराजगी जताई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को निकाय चुनाव प्रचार के लिए कानपुर देहात में थे। यहां अखिलेश ने कहा, माफिया वाली भाषा बीजेपी और मुख्यमंत्री की है। अब पुलिस भी सीएम योगी और बीजेपी की भाषा बोलते हुए महिलाओं को भी माफिया घोषित करने लगी है। आखिर यह कहां तक सही है कि एक महिला को माफिया का विशेषण दे दिया जाए।