अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक विडियो ट्वीट करके प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, तथा साथ में
प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन पर तंज कसते नज़र आ रहे हैं।
यादव ने कहा की यह सरकार दोहरी नीति में माहिर है, चुनाव के समय फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद शर्त रखकर राशन कार्ड सरेंडर करने का दबाव बना रहे हैं।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की दबाव बनाई जा रही है।
अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। जो की सरासर ग़लत है।
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने मुजफ्फरनगर की घटना पर भी आक्रोश जताया है। उन्होंने इसे अनुसूचित जाति के लोगों की अस्मिता का सवाल बताया है।