Wednesday, April 2, 2025

अखिलेश की बदायूं में आज व रामपुर में कल चुनावी सभाएं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को बदायूं में गठबंधन की संयुक्त रैली में को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि एसएस गर्ल्स इंटर कालेज मुजरिया का मैदान बदायूं में यादव के साथ बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रहेगा शुभ समय, इन 6 राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि यादव रविवार को रामपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां के पक्ष में ‘‘मोहल्ला फर्राशान’ नई बाजार का मैदान शाहाबाद जिला रामपुर में अपराह्न ढाई बजे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विशेष खबर, जानिए गर्भावस्था के दौरान कौन से फल खाएं

इसके अलावा यादव 15 अप्रैल को कासगंज एवं मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री यादव मध्याह्न 12 बजे बारह पत्थर का मैदान कासगंज में लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव तथा अपराह्न 1.35 बजे मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डा. एसटी हसन के पक्ष में गवर्नमेंट इंटर कालेज थाना मुगलपुरा मुरादाबाद में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles