डिजिटल क्रांति के बाद अब डिजिटल चौपाल. जी हां जनता और नेताओं के बीच संवाद कायम हो सके उसके लिए ट्विटर इंडिया ने डिजिटल चौपाल यानि नेताओं के साथ मिलकर ‘चौपाल ऑन ट्विटर’ की शुरुआत की है. ट्विटर के इस पहल के साथ लोग अपने नेताओं से सीधे संवाद कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- RLD पर सीटों को लेकर फंसा पेच, अजित सिंह बोले मुझे कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी नहीं
अखिलेश यादव ने किया जनता से संवाद
ट्विटर की इस पहल पर पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘चौपाल ऑन ट्विटर’ के सहारे संवाद की शुरुआत कन्नौज से कर रहे हैं. संवाद के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के गठबंधन को लेकर बयान दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन सोच समझ कर बनाना जरुरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां देश में नफरत फैलाने की कोशिश करती हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गाय लोन पर ब्याज माफ कर देंगे.
ये भी पढ़ें- कौन है अप्सरा रेड्डी, जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ
‘चौपाल ऑन ट्विटर’ को मिलेगा समर्थन
ट्विटर के इस पहल के माध्यम से लोग अपने नेताओं से बात कर सकेंगे. ‘चौपाल ऑन ट्विटर’ पर अखिलेश यादव के बाद पटना से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हाजारीबाग से केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा जैसे तमाम नेता जुड़ रहे हैं. इस पहल पर पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा, ट्विटर लगातार ऐसा मंच बना हुआ है, जहां संवाद की शुरुआत होती है. आम चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में हम इस मंच को लेकर उत्साहित हैं. जहां हर आवाज सुनी जा सकती है. हमें उम्मीद है कि ‘चौपाल ऑन ट्विटर’ को देशभर में समर्थन मिलेगा.