राम रहीम के चक्कर में बुरे फंसे अक्षय कुमार, पुलिस के सामने जवाब देने पहुंचे चंडीगढ़

चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल (SIT) बुधवार को पूछताछ करेगा, जिसके लिए वो चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. ये पूछताछ गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और उसके बाद 2015 में प्रदर्शनकारियों पर की गई फायरिंग मामले को लेकर होगी, जिसमें अक्षय ने विवादास्पद संत गुरमीत राम रहीम और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के बीच एक कथित सौदे में मध्यस्थता की थी.

वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अक्षय ने गुजारिश की थी कि उन्हें SIT के अधिकारियों से अमृतसर की जगह चंडीगढ़ में मिलने की इजाजत दी जाए. जहां उन्हें मूल रूप से सम्मन जारी किया गया था.

अक्षय का इंकार

2015 में मुंबई में राम रहीम की फिल्म की रिलीज के कुछ ही पहले सुखबीर बादल और संत राम रहीम के बीच सौदा कराने को लेकर अक्षय कुमार की कथित भूमिका के बारे में SIT आज पूछताछ करेगी. वहीं अक्षय ने ऐसी किसी भी बैठक की व्यवस्था करने या इस प्रकार के किसी भी सौदे को करवाने में अपनी भूमिका से इंकार किया है. दूसरी तरफ मंगलवार को बादल ने कहा कि वो अक्षय से कभी भी पंजाब के बाहर नहीं मिले थे.

बादल से पूछताछ

पंजाब पुलिस मुख्यालय में सोमवार को SIT ने सुखबीर बादल से पूछताछ की थी, जिस पर उन्होंने पूछताछ को शर्मनाक करार दिया. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब में कांग्रेस सरकार राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि 2015 के अक्टूबर में बेअदबी की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिख प्रदर्शनकारियों पर उन्होंने गोली चलाने का आदेश नहीं दिया था.

अमरिंदर ने किया इंकार

वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पहले कहा था कि अक्षय कुमार और सुखबीर सिंह बादल को सम्मन जारी करवाने में उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं है. वहीं अमरिंदर सरकार द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों की जांच को लिए इस साल सितंबर में SIT का गठन किया था. गौरतलब, है कि फरीदकोट जिले के कोटकपुरा कस्बे के पास कला गांव में 2015 में पुलिस की गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles