Kesari Trailer: रोंगटे खड़े कर देंगे दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन सीन्स

मुबंई: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में अक्षय एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं जिनकी झलक ट्रेलर में कुछ सेकंड्स ही देखने को मिली है. फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-वीरता, बलिदान और बहादुरी की ऐसी कहानी जो अब तक सामने नहीं आई.

कैसा है ट्रेलर

3.04 मिनट के इस ट्रेलर में एक योद्धा की तरह अक्षय कुमार दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत है अक्षय कुमार के डायलॉग से जिसमें वो कहते हैं, एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, ह‍िंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है. जबरदस्त एक्शन के साथ 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

आपको बता दें, फिल्म केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है. ये फिल्म 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.

फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि कई प्रोड्यूसर्स मिलकर बना रहे हैं. इनमें एक करण जौहर भी हैं.

देखिए ट्रेलर-

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles