Saturday, March 29, 2025

Akshay Kumar ने 6.6 करोड़ रुपये में बेचे दो अपार्टमेंट, जानें कितनी हुई कमाई

 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई में स्थित अपने दो अपार्टमेंट्स को 6.6 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस डील से अक्षय ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। Square Yards ने इस डील से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली में स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी में अपने दो अपार्टमेंट्स बेचे हैं। इस डील का रजिस्ट्रेशन इसी महीने हुआ है। ओबेरॉय रियल्टी द्वारा 25 एकड़ जमीन पर बने ओबेरॉय स्काई सिटी में कई तरह की प्रॉपर्टी उपलब्ध हैं।

एक अपार्टमेंट पर 2.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

अक्षय ने अपने दो में से एक अपार्टमेंट को 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्होंने इस अपार्टमेंट को नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस अपार्टमेंट को बेचकर उन्होंने 89 प्रतिशत (2.53 करोड़ रुपये) का प्रॉफिट कमाया है। इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 1080 वर्ग फुट है। इस अपार्टमेंट की डील के लिए 32.1 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है।

दूसरे अपार्टमेंट पर 86 प्रतिशत का प्रॉफिट

उन्होंने ओबेरॉय स्काई सिटी में ही अपना दूसरा अपार्टमेंट 1.25 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्होंने ये अपार्टमेंट भी 2017 में ही 67.19 लाख रुपये में खरीदा था। इस अपार्टमेंट को बेचकर उन्होंने 86 प्रतिशत (57.81 लाख रुपये) का प्रॉफिट कमाया है। इस अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 252 वर्ग फुट है। इस अपार्टमेंट की डील के लिए 7.5 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की भी हैं प्रॉपर्टी

बताते चलें कि ओबेरॉय स्काई सिटी अपार्टमेंट में अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की भी कई प्रॉपर्टी हैं। इन सभी एक्टर्स ने इस सोसाइटी में इंवेस्टमेंट के उद्देश्य ही प्रॉपर्टी खरीदी हैं और अच्छा मुनाफा मिलने पर वे इन्हें बेचकर कहीं दूसरी जगह निवेश कर लेते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles