अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जिनकी एक फिल्म पूरी होती नहीं है कि दूसरी फिल्म की शूटिंग तो तीसरी की अनाउंसमेंट हो जाती है। कहने का मतलब है कि अक्षय की हर साल तीन-चार फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में न सिर्फ हर तरह की शूटिंग बंद हो गई, बल्कि फिल्मों की रिलीज तक टाल दी गई। वहीं बहुत सी फिल्में अधर में ही लटक गईं।
लॉकडाउन के कारण पहले अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज टली, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। अब खबर आ रही है कि लॉकडाउन का असर उनकी दूसरी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ पर भी पड़ा है। कहा जा रहा है कि ‘लक्ष्मी बम’ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोगों का सिनेमाघरों की ओर रुख करना मुश्किल है और इसीलिए फिल्म निर्देशक अपनी फिल्मों की रिलीज टालने के बजाय ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। बता दें कि ‘लक्ष्मी बम’ 22 मई 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। इस संबंध में फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस और प्रोड्यूसर भी बातचीत कर रहे हैं।