Al-Qaeda: अल-कायदा आतंकी सुंदरबन जल मार्ग से प. बंगाल में घुसे, जांच में किए चौंकाने वाले खुलासे

Al-Qaeda: अल-कायदा आतंकी सुंदरबन जल मार्ग से प. बंगाल में घुसे, जांच में किए चौंकाने वाले खुलासे

पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स ने हाल में प्रदेश के कई भागों से अल-कायदा के कई आतंकियों को अरेस्ट किया है। जांच में STF को चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार अल-कायदा के आतंकवादी पश्चिम बंगाल में एंट्री करने के लिए सुंदरबन जल मार्ग का इस्तेमाल करते थे। आगामी दिनों में कई और लोगों की गिरफ्तारी विशेष बल द्वारा की जा सकती है 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , डायमंड हार्बर से अरेस्ट अल-कायदा के आतंकवादी समीर हुसैन लोगों को इस पार लाने का कार्य करता था। इसके साथ ही उस पर आतंकियों को खारिजी मदरसे में उनकी ट्रेनिंग की भी जिम्मेदारी थी। स्पेशल टास्क फोर्स को पूछताछ में एक और नाम का खुलासा हुआ है,  मोइनुद्दीन , जिसकी तलाश में एसटीएफ जुटी हुई है 

सूत्रों के मुताबिक ,राज्य के उत्तर 24 परगना के शासन से हिरासत में लिए गए अल-कायदा के दो आतंकवादी अब्दुर रकीब सरकार और एहसानुल्लाह से पूछताछ के आधार पर ही शनिवार को दो अन्य को अरेस्ट किया गया था। जांच में पता चला है कि समीर ने जनपद में खारिजी मदरसे बनाने के लिए जमीन की तलाश प्रारंभ कर दी थी। कई स्थान अनधिकृत मदरसे बनाने की रणनीति थी।

Previous articleSheikh Hasina: बांग्लादेशी समकक्ष की पीएम मोदी के साथ बातचीत आज, 7 मसलों पर लगेगी मुहर
Next articleUPNews : पांच बार के BJP एमएलए अरविंद गिरि का दिल का दौरा पड़ने से निधन, CM योगी ने शोक जाहिर किया