अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ड्रोन हमले में सोया मौत की नींद , अमेरिका ने किया दावा

अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा (Al Qaeda) के मुखिया अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri killed) को एक ड्रोन हमले (Drone strike) में मौत के घाट उतार दिया है। वर्ष 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक की सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिकी अफसरों के अनुसार जवाहिरी को अफगानिस्तान में CIJ के ड्रोन ने मार ढेर किया है । कई मीडिया रिपोर्टों में भी यह बात सामने आई है कि अफगानिस्तान में हफ्ते के आखिरी में  अमेरिकी स्ट्राइक में अल-कायदा के सरगना नेता अयमान अल जवाहिरी की मौत हो गई है।
बहरहाल, अब इस खबर की पुष्टि स्वयं  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने संबोधन में कर दी है। सोमवार शाम को अपने भाषण में बाइडन ने कहा कि ‘न्याय की जीत हुई। अलकायदा मुखिया अयमान अल जवाहिरी काबुल में एक हवाई हमले में ढेर हुआ है। साफ है अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा, आप चाहे कहीं भी छिप जाएं, चाहे कितना भी वक्त लगे।’
बाइडन ने कहा कि ‘शनिवार को मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सक्सेजफुल  ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा प्रमुख  अयमान अल-जवाहिरी की मृत्यु  हो गई। यह 11 नवंबर 2001 को हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और  महत्वपूर्ण कदम है। अंत में उन्होंने कहा- अब न्याय मिल गया है। राष्ट्रपति  बाइडन ने कहा कि अब मैं अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए कभी भी, बिल्कुल भी सुरक्षित स्थान नहीं बनने दूंगा। साथ ही ध्यान रखूंगा कि ऐसा आगे भी नहीं हो सके।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles