Delhi – NCR News: यूपी की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बृहस्पतिवार को एक ऐसे गैंग का खुलासा किया, जिसने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में नकली एप्पल आईफोन (Apple iPhone) बेचकर सैकड़ों लोगों को लाखों की ठगी की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से 60 डुप्लीकेट आईफोन जब्त किए हैं। जिस मॉडल के नकली आईफोन पुलिस ने बरामद किए उनकी बाजार में कीमत 66,000 रुपये है।
नोएडा के एडीपीसी(मध्य) साद मियां खान ने बताया कि गैंग ने दिल्ली के एक मार्केट से नकली फोन मात्र 12,000 रुपये में खरीदे। फिर वे चीनी ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से ₹4,500 की कीमत वाले वास्तविक आईफोन के बॉक्स खरीदें। साथ ही APPLE के स्टिकर भी खरीदे। बाद में उन्होंने ₹53,000 की रेट से उन्हें बेच दिया।
थाना सेक्टर-63 @noidapolice द्वारा नकली चाइना मेड आईफोन को अलीबाबा वेबसाइट से असली आईफोन के स्टीकर व डिब्बे में पैक कर धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 60 नकली आईफोन, 01 डस्टर कार, नकद 04 लाख 50 हजार रूपये व फर्जी आधार कार्ड बरामद। @DCPCentralNoida pic.twitter.com/pnd6tecpaZ
— Thana Sector 63 (@63_sho) December 1, 2022
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त खान ने बताया कि संदिग्धों ने डिब्बे से इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आईएमईआई) नंबर को स्कैन करने के लिए एक मोबाइल ऐप का भी प्रयोग किया ताकि वे लोगों को विश्वास दिला सकें कि आईएमईआई नंबर ओरिजनल हैं।