चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने बुक किए सभी विमान-हेलीकॉप्टर, कांग्रेस कर रही है संघर्ष

लोकसभा चुनाव के लिए अब समय काफी कम रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के मकसद से बीजेपी ने लगभग सारे निजी चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की बुकिंग करा ली है, जिसके चलते कांग्रेस को इनके लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अकोला में आदिवासियों का हमला, 15 पुलिसकर्मी और 50 वनकर्मी घायल

कांग्रेस कर रही है संघर्ष

संवाददाताओं से आनंद शर्मा ने कहा कि ‘भाजपा ने चुनाव के लिए तकरीबन सारे चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं. कांग्रेस इनके लिए संघर्ष कर रही है.’ गौरतलब, है कि चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को कई दौरे करने पड़ते हैं. ऐसे में में विमानों और हेलिकॉप्टर की खासतौर पर जरूरत पड़ती है, जिसके चलते चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर की बुकिंग पहले ही करा ली जाती है.

ये भी पढ़ें: विवेक डोभाल की याचिका पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, 30 जनवरी को होगी सुनवाई

कांग्रेस की होगी जीत

वहीं शर्मा ने ये भी कहा कि ‘चुनावी संसाधन के मामले में भले ही भाजपा से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर में सामने आ जाएगी और चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नई दिशा देने तथा समस्याओं के समाधान का उल्लेख होगा.

Previous articleमहाराष्ट्र: अकोला में आदिवासियों का हमला, 15 पुलिसकर्मी और 50 वनकर्मी घायल
Next articleगणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ट्रैफिक रुट में कई बदलाव