संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ऑल पार्टी मीटिंग आज, कई पार्टियों के नेता बैठक में लेंगे हिस्सा

winter session of Parliament: सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व मंगलवार यानी 6 दिसंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है, जिसमें विभिन्न पार्टियों के सदन के नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में सदन का सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों एवं इससे संबंधित अहम मुद्दों  पर चर्चा किए जाने की संभावना है। शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से प्रारंभ होगा और यह 29 दिसंबर को खत्म होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। खबरों की माने तो, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार की शाम में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक करेंगे।

इस बार पारंपरिक तौर पर सत्र से पूर्व आयोजित किये जाने वाली ऑल पार्टी मीटिंग के स्थान पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है। बीते सफ्ताह सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले 16 बिलों की लिस्ट  जारी की थी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मीटिंग के लिए लोकसभा व राज्यसभा में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण भेजा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के उपस्थित रहने की उम्मीद है। संसद के शीतकालीन सत्र में लिए जाने वाले संभावित विधायी कार्यों और अहम विषयों पर बातचीत के लिये लोकसभा एवं राज्यसभा में पॉलिटिकल पार्टियों के सदन के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिये सभी पार्टियों के नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles