आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त यानी रविवार को भी प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में अलग अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि रविवार को स्कूल खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। इस दिन बच्चों के लिए एमडीएम भी बनेगा, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित उम्मीदवारों ने आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए बीते शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के घेराव का प्रयास किया। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही उम्मीदवारों को पकड़ा और फिर ईको गार्डेन ले गई, जहां से उन्हें निकलने नहीं दिया गया।
आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन में सभा कर कहा कि सरकार ने आरक्षण की गड़बड़ी तो स्वीकार की, लेकिन हाईकोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की गई। प्रदर्शन में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल थे। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले में 22 अगस्त को सुनवाई होनी है, उम्मीद है कि कुछ ना कुछ निष्कर्ष निकलेगा।