श्री कृष्ण जन्मभूमि विषय में कोर्ट कमिश्नर से सर्वे कराने की मांग , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया 4 माह का समय

 कोर्ट कमिश्नर के जरिए सर्वे कराने की मांग को लेकर अब मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। इस विषय में मनीष यादव ने मथुरा कोर्ट में याचिका दाखिल कर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी ईदगाह , मस्जिद का कमिश्नर के जरिए सर्वे कराने की मांग की थी। इस संदर्भ में मनीष यादव, महेंद्र सिंह तथा दिनेश शर्मा ने अलग – अलग याचिका एक ही कोर्ट में लगाई थी,जिसमें कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करके ईदगाह मस्जिद की वीडियोग्राफी कराए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई हेतु  1 जुलाई की तारीख दी गई थी।  और  याचिका स्वीकार होगी या अस्वीकार यह भी 1 जुलाई को ही सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मामले में महेंद्र सिंह के अनुसार 24 फरवरी 2021 को सर्वप्रथम एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें कमिश्नर की नियुक्ति तथा वीडियोग्राफी कराने की मांग की गई थी। और दुबारा फिर 9 मई 2022 को एक और प्रार्थना पत्र दिया गया था।

इस मामले में बीते बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई , जिसमें मथुरा की अदालत को यह निर्देश दिया गया की ज्यादा से ज्यादा 4 महीने के अंदर इस मामले से जुड़ी सभी अर्जियों का निपटारा किया जाए।

Previous articleसहारा प्रमुख को मिली बड़ी राहत, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Next articleमुंडका में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, २८ लोगों की मौत,कई लापता