रणवीर, करण समेत बच्चन परिवार भी पहुंचा महापर्व का हिस्सा बनने

पहापर्व का हिस्सा

आज सोमवार को लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत हो रहे मतदान में बॉलीवुड भी बढ़चढ कर महापर्व का हिस्सा बना. इस दौरान कई फिल्मी सितारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. देश के नौ राज्यों में जिन 71 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें महाराष्ट्र की 17 सीटें भी शामिल हैं और मुंबई की सभी छह सीटें. हाल के वर्षों में मतदान के प्रति फिल्मी सितारों का मतदान के प्रति न सिर्फ रुझान बढ़ा है. वहीं वो लोगों से भी इस अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पुरजोर अपील करते नज़र आये हैं.

इस क्रम में इन दिनों ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी सलमान भला कैसे पीछे रह सकते थे. उन्हों ने मुंबई में बांद्रा इलाके के मतदान केंद्र की बूथ संख्या 283 में जा कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इनके साथ ही रितिक रोशन ने भी जुहू में वोट किया. वह अपने पिता राकेश रोशन और परिवार के अन्य लोगों के साथ पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे.

इनके इतर मुंबई के जुहू इलाके में अमिताभ बच्चन अपने परिवार, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ वोट डालने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आ कर अपने मताधिकार के इस्तेमाल का सबूत भी दिया.

इतना ही नहीं, गुलाबी थ्री फोर्थ पैंट, टी शर्ट और अतरंगी चश्मा लगाए रणवीर सिंह ने भी वोट किया. रणवीर के साथ उनके पिता भी मौजूद थे.

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी अपने अंदाज़ में वोट डालने पहुंचे. जॉगिंग सूट और फंकी चश्मा लगाए करण ने वोट के बाद अपनी स्याही लगी उंगुली भी दिखाई.

अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी वोट किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने वोट कर दिया है, जिन्होंने अब तक नहीं किया उन्हें जा कर कर देना चाहिए.

संजय दत्त ने भी बांद्रा में अपनी पत्नी मान्यता के साथ जा कर वोट किया. उनकी बहन प्रिया दत्त इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानोट ने भी आज मुंबई के पैडर रोड इलाके में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया के सुपर स्टार तैमूर अली खान भी आज मम्मी करीना कपूर खान की गोद में बैठ कर पोलिंग बूथ की तरफ़ रवाना हुए. करीना ने मीडिया के सामने आ कर अपनी स्याही वाली अंगुली दिखाई.

पिछली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वरुण धवन को वोट करने को नहीं मिला था. कारण था कि क्योंकि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं था. आज वो अपने पिता के साथ वोट कर आये.

Previous articleश्रीरामपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में
Next articleवाराणसी से सपा ने बदला टिकट, बीएसएफ से बर्खास्त कांस्टेबल तेज बहादुर यादव देंगे पीएम मोदी को टक्कर