ऑल्ट न्यूज के को -फाउंडर मोहम्मद जुबैर एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे हैं। उन्होंने अपने विरुद्ध उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी छह FIR निरस्त करने की गुहार लगाई है।
जुबैर की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में पेश वरिष्ठ वकील वृंदा ग्रोवर ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की। उन्होंने SIT के गठन को भी चुनौती दी। CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने ग्रोवर से जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख करने को कहा। इसी बेंच ने उनके मामले में पहले आदेश पारित किया था।
A bench headed by CJI asks Vrinda Grover to mention the matter for an urgent hearing before Justice DY Chandrachud bench, which had passed the order earlier in the case.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
आज उत्तर प्रदेश की हाथरस कोर्ट में सुनवाई
मोहम्मद जुबैर के विरुद्ध आज उत्तर प्रदेश के हाथरस की अदालत में आज पेशी होगी। जुबैर पर जिले में धार्मिक भावनाओं को उग्र करने के आरोप में दो केस दर्ज हैं। बीते दिनों दिल्ली पुलिस उसे तिहाड़ जेल से यहां पेशी पर लेकर आई थी। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अब मोहम्मद जुबैर के विरुद्ध कोतवाली सदर में दर्ज एफआईआर में रिमांड के लिए विवेचक ने उसे कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। कोर्ट ने उसे सोमवार को फिर तलब किया है।