कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी दोनों से दे सकते हैं इस्तीफा , बुलाई कांग्रेस विधायकों की बैठक

कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी दोनों से दे सकते हैं इस्तीफा ,  बुलाई कांग्रेस विधायकों की बैठक

पंजाब में कांग्रेस पार्टी में बड़ा उलटफेर होने की संभावना प्रबल हो गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वह इसकी घोषणा अपने समर्थक विधायकों की बैठक के बाद कर सकते हैं। वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज नवोज सिंह सिद्धू के समर्थक विधायकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इस बैठक में अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित होने की संभावना है।

इससे पहले सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने बताया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ फोन पर बात हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसे अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कैप्टन के इस्तीफे के अटकलों को और हवा मिली है।

Previous articleमनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Next articleऐसे ले सकते हैं Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन