अमरनाथ से बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ यात्रा शुरू होने से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में मौजूद पवित्र अमरनाथ गुफा में शिवलिंग ने अपना पूर्ण आकार ले लिया है.
सामने आई तस्वीर में अमरनाथ गुफा के चारों ओर बर्फ है और गुफा के अंदर बर्फ का शिवलिंग पूर्ण आकार में दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी करीब ढ़ाई महीने से भी अधिक का समय बचा है.
अमरनाथ यात्रा 29 जून से
इसबार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 जून 2024 से यात्रा शुरू होगी, जो 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ समाप्त होगी. इस साल बाबा बर्फानी की यात्रा 52 दिनों तक चलेगी.
15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू
अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुका है. बाबा बर्फानी के भक्त देश भर में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे.
जोरों पर यात्रा की तैयारी
हर साल की तरह इस साल भी जम्मू कश्मीर प्रशासन अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा है. बाबा बर्फानी की गुफा तक जाने वाले ट्रैक से बर्फ को हटाकर उसे ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
2023 में टूटा था 11 साल का रिकॉर्ड
पिछले साल 2023 में बाबा अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक यह यात्रा करीबन 62 दिनों तक चली थी. बाबा अमरनाथ जी के श्रद्धालुओं ने 2023 में पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. इस साल श्रद्धालुओं की संख्या और आगे जाने की उम्मीद है.