अमरनाथ यात्रा बहाल, 454 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना

जम्मू: अलगाववाादियों के बंद के कारण दो दिनों के लिए स्थगित अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से बहाल हो गई. 454 तीर्थयात्रियों का एक छोटा जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ.

पुलिस ने बताया, “11 वाहनों में सवार यात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए.”

यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और तब से अब तक 2.70 लाख तीर्थयात्री बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं. यह 60 दिवसीय तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी.

Previous articleनवाजुद्दीन कसारा में खरीदेंगे जमीन, करेंगे खेती
Next articleलोकसभा में एससी/एसटी कानून संशोधन विधेयक पारित