instagram new features:मेटा के मालिकाना वाले APP Instagram में अब एक और बेहतरीन फीचर आने वाला है जिसके बाद आप instagram पर ही ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। इंस्टाग्राम में एक नया पेमेंट फीचर आने वाले है जिसकी सहयोग से छोटे कारोबारी सीधे मैसेज के द्वारा अपना बिजनेस कर सकेंगे। नवाचार की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है।
ब्लॉग में कहा गया है कि टाइमलाइन पर नजर आ रहे किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके डायरेक्ट चैटबॉक्स से खरीदारी की जा सकेगी, हालांकि इसके लिए Meta Pey का यूज करना होगा। फ्यूचर में किसी दूसरे पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा या नहीं, इस सिलसिले में कंपनी ने फिलहाल कोई अपडेट नहीं दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में Meta ने Facebookऔर Instagram पर प्रोडक्ट की बिक्री की फीचर दिया था
बीते सफ्ताह ही Instagram ने सब्सक्राइबर चैट, सब्सक्राइबर रील, सब्सक्राइबर पोस्ट और सब्सक्राइबर होम प्रस्तुत किया था । सब्सक्राइबर होम टैब के तहत यूजर्स मात्र उन पोस्ट को फिल्टर कर पाएंगे जो उनके लिए मौजूद हैं।