Amazon ने नए Echo डिवाइसेज लॉन्च किए हैं। इनमें से तीन डिवाइस भारत में भी लॉन्च किए गए हैं। Alexa बेस्ड इन डिवाइस में इयर बड्स भी शामिल हैं। अमेरिका के सिएटल में आयोजित हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने टोटल 15 डिवाइस लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पुराने Echo स्पीकर्स को अपग्रेड भी किया है।
Echo Dot स्मार्ट स्पीकर्स में अब एलईडी डिस्प्ले भी मिलेगा जहां टाइम देख सकेंगे। इसके साथ यहां टेंप्रेचर और अलार्म्स भी दिखेंगे। इसके अलावा Ring Smart Camera, नया Echo स्मार्ट स्पीकर, Echo Show 8 और Echo Buds लॉन्च किए गए हैं। इन सभी Alexa है जो कंपनी का AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट है।
भारत में तीन नए प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इनमें नया Echo, Echo dot with clock और Echo Studio मिलेगा। कीमत की बात करें तो नया Echo भारत में 9,999 रुपये में मिलेगा। Echo Dot with clock की कीमत 5,499 रुपये है, जबकि Echo Studio की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है।
भारत में इन तीनों नए Echo डिवाइस की बिक्री Amazon India की वेबसाइट पर होगी। इसके लिए कंपनी ने प्री ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। इसे कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा, लेकिन इस साल के आखिर में। जो कस्टमर्स प्री ऑर्डर कर रहे हैं उन्हें स्मार्ट बल्ब फ्री मिलेगा और सिर्फ 199 रुपये में एक स्मार्ट प्लग भी दिया जाएगा।
भारत में अब नए डिवाइस के ऐलान होने के बाद Amazon के ये नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। Echo, Echo Plus, Echo Show, Echo Show 5, Echo Dot with clock, Echo Studio। इसके अलावा Echo Sub, Echo Link, Echo Link Amp भी मिलेंगे जो कॉम्पैनियन डिवाइसेज हैं।